होली के दिन नहाने के दौरान गंडक नदी में डूबी बच्ची का शव बरामद होने के साथ ही परिवार में लगा रोना पीटना

होली के दिन नहाने के दौरान गंडक नदी में डूबी बच्ची का शव बरामद होने के साथ ही परिवार में लगा रोना पीटना

CHHAPRA DESK –  होली के दिन सहेलियों संग स्नान करने के लिए गंडक नदी पर गई 9 वर्षीय बच्ची की गहरे पानी में चले जाने के कारण डूब कर मौत हो गई. सूचना के बाद गोताखोरों की मदद से खोजबीन प्रारंभ किया गया लेकिन शव नहीं मिला. आज सुबह एसडीआर टीम के सदस्य अखिलेश मांझी द्वारा खोजबीन के दौरान बच्ची के शव को गंडक नदी से बरामद कर लिया गया. बच्ची के शव को देखते ही परिवार वालों में कोहराम मच गया. मृत बच्ची जिले के मकेर थाना क्षेत्र के मधबल गांव निवासी मनोज साह की पुत्री सुधांशु कुमारी बताई गई है. बच्ची का शव देखते ही घर परिवार में कोहराम मच गया.

Add

वहीं मकेर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया है. इस संबंध में बच्ची के परिवार वालों ने बताया कि होली के दिन वह रंग छुराने और स्नान करने के लिए गंडक नदी पर गई थी. जहां, अचानक गहरे पानी में चले जाने के कारण डूब कर उसकी मौत हो गई. हालांकि उस दौरान शव की तलाश प्रारंभ की गई लेकिन पता नहीं चल पाया. आज सुबह उसका शव नदी से बरामद किया गया है. जिसके बाद सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिवार वालों को सौंपा गया है.

Loading

79
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़