नशे में घरवालों के साथ कर रहा था मारपीट ; परिवार वालों ने दबा दिया गला, मौत के बाद खेत में फेंका शव

नशे में घरवालों के साथ कर रहा था मारपीट ; परिवार वालों ने दबा दिया गला, मौत के बाद खेत में फेंका शव

 

CHHAPRA DESK –  सारण जिले के मढौरा थाना अंतर्गत शनि चंदा गांव से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है, जहां परिवार वालों ने ही गला दबा कर युवक की हत्या कर दी और खटिया सहित उसके शव को खेत में फेंक दिया. बाद में जब उसकी पत्नी के द्वारा खोजबीन किया गया उसके नहीं मिलने के बाद उसने अपने मायके वालों को इसकी सूचना दी और सूचना के बाद मायके वाले जब उसके गांव पहुंचे तो उन लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी तो ज्ञात हुआ कि एक शव गांव से 4 किलोमीटर दूर खेत में पड़ा हुआ है. मृत युवक मढ़ौरा थाना क्षेत्र के शनि चंदा गांव निवासी तेरस महतो का 26 वर्षीय पुत्र मंटू महतो बताया गया है. जिसकी शादी जिले के सोनपुर थाना अंतर्गत रमसापुर गांव निवासी जयप्रकाश महतो की पुत्री संगीता के साथ हुई थी.

 

शव की पहचान के बाद पत्नी व मायके वालों में कोहराम मच गया. वहीं घर वाले अनभिज्ञता जाहिर करते रहे. जिसके बाद मृतक के साला और ससुर की शिकायत पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा. वही इस मामले में मृतक की पत्नी के द्वारा थाना को हत्या किए जाने की बात बताई है. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान मृतक के साला और ससुर ने बताया कि उसके घर वालों के द्वारा ही मारपीट के बाद गला दबाकर उसकी हत्या की गई है और साक्ष्य छुपाने के लिए खटिया सहित उसके शव को घर से 4 किलोमीटर दूर गेहूं के खेत में फेंका गया था.

ताकि, किसी को शक नहीं हो. लेकिन उसके शरीर पर और गले पर जख्म के निशान बने हुए हैं. हो ना हो उसकी हत्या परिवार वालों के द्वारा कर दी गई है. वहीं मृतक की पत्नी के अनुसार बीते दिन वह शराब पीकर आने के बाद घर वालों के साथ मारपीट कर रहा था. जिसके बाद घर वालों ने उसे कमरे में बंद कर रखा था, उसके बाद क्या हुआ उसे कुछ पता नहीं. बाद में उसे पता लगा कि वह घर में नहीं है और उसके द्वारा इस घटना की सूचना अपने मायके वालों को दी गई. तब पता चला कि उसके पति की हत्या कर फेंक दी गई है. समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी. वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

 

Loading

187
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़