बाबा की नगरी काशी में चारो तरफ बम बम बोल रहा : अश्विनी चौबे

Gaya Desk – गया मे आज शहर के स्वारजपुरी रोड मे डालमिया बाजार शोरूम के उद्घाटन मे पहुंचे केन्द्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने दीप प्रवज्लित कर शो रूम का उद्घाटन किया. इस अवसर मिडिया को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के चुनाव पर उन्होंने कहा कि बाबा काशी विश्वनाथ की नगरी मे सभी जगह बम बम बोल रहा है. हमलोग 17 मार्च को होलिका दहन मनाऐगे. लेकिन उत्तर प्रदेश मे दस मार्च को होलिका दहन होनी वाली है.

विरोधी पर वार करते हुए मंत्री ने कहा कि दस मार्च को ये सभी बंगाल की खाडी मे विलीन हो जाएंगे. भारत के विकास पुरुष एवं यूपी के मुख्यमंत्री योगी ने उतर प्रदेश का हर तरफ सर्वार्गीण विकास किया है. पांच सालो में उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाया है. उत्तर प्रदेश के लोग ने कही है यह बातें. जिसने उत्तर प्रदेश भगवान राम को लाए, हम उसी को लाएंगे. मिडिया के युक्रेन के जवाब पर मंत्री ने कहा कि छात्रों के वापसी के लिए जारी गंगा अभियान की काफी प्रशंसा की है. यूक्रेन से फंसे छात्रों को भारत लाया जा रहा है. भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कारण भारत का डंका पूरे विश्व मे बज रहा है.

मौके पर औरगबाद सांसद सुशील सिह, गया सांसद विजय मांझी, रामनुज मठ के मठाधीश जगदुरु स्वामी वैंकेटश प्रपन्नाचार्य महराज, डालमिया बाजार के प्रोपराइटर शिवराम डालमिया, अभिषेक डालमिया, रेणु डालमिया, विनोद जसरापुरिया, राजेश झुनझुनवाला, मोहडा प्रखंड अध्यक्ष पति नवादा जिला प्रभारी अनिल स्वामी, अनंत दश गामणी, सुनिल बम्बइया, संतोष सिह, ओम प्रकाश सिह, हरे राम सिह, सांसद प्रतिनिधि, जदयू नेता श्रीकात, नगर निगम के मेयर, उप मेयर सहित काफी संख्या मे लोग उपिस्थत थे.

साभार : धीरज गुप्ता

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़