रेलवे चाईल्ड लाइन के बाल सहायता समूह की बैठक में बच्चों को सुरक्षा को लेकर एजेंडा पर किया गया चर्चा

Chhapra Desk – रेलवे चाइल्ड-लाइन के बाल सहायता समूह की बैठक स्टेशन अधीक्षक के कार्यालय कक्ष में आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता छपरा स्टेशन अधीक्षक विनय कुमार ने की. आगत सदस्यों का स्वागत करते हुए रेलवे चाइल्ड लाइन के सेन्टर कोर्डिनेटर घनश्याम भगत ने एजेंडा प्रस्तुत किया. बैठक में स्टेशन अधीक्षक विनय कुमार, आरपीएफ निरीक्षक अनरूद्ध राय व जीआरपी सहित कई अन्य अधिकारियों ने कहा कि छपरा जंक्शन एवं परिसर में आने वाला कोई भी बच्चा जिसे सुरक्षा और संरक्षा की जरूरत है, उसके लिए आरपीएफ एवं जीआरपी अधिकारी रेलवे चाइल्ड-लाइन के साथ तत्पर हैं.

सभी ने संकल्प लिया व कहा हम बच्चों के हित में लगातार कार्य करने को तत्पर रहेंगे. इस बैठक में स्टेशन अधीक्षक, राजकीय रेल थाना, रेलवे सुरक्षा बल, डीसीपीयू, टीटी प्रतिमा गुप्ता, अमित कुमार, अभिषेक, प्रकाश, विकाश, रिंकी, शकुंतला, सुषमा सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़