छपरा में बदमाशों ने एक व्यक्ति के घर पर चढ़कर की फायरिंग ; एक व्यक्ति क पैर में लगी गोली, भर्ती

छपरा में बदमाशों ने एक व्यक्ति के घर पर चढ़कर की फायरिंग ; एक व्यक्ति क पैर में लगी गोली, भर्ती

CHHAPRA DESK –  छपरा जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बलवन टोला गांव में बदमाशों ने एक व्यक्ति के घर पर चढ़कर फायरिंग करना शुरू कर दिया. इस दौरान गोली लगने से एक व्यक्ति जख्मी हो गया. जख्मी को आनन-फानन में छपरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है. गोली लगने से जख्मी व्यक्ति जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र के बलवन टोला गांव निवासी जुगेश्वर राय का 50 वर्षीय पुत्र अजीत राय बताया गया है.

उपचार के क्रम में जख्मी व्यक्ति ने बताया कि दोपहर में वह खेत से घर लौटे थे, तभी गांव के ही कुछ युवको ने अचानक उनके दरवाजे पर चढ़कर मारपीट के बाद फायरिंग करना शुरू कर दिया. उनके द्वारा चलाई गई गोली उनके बाएं पैर में लग गई. जिसे वह जमीन पर गिर पड़े और परिवार वालों ने उन्हें छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उपचार चल रहा है. जख्मी व्यक्ति के अनुसार पूर्व के विवाद को लेकर उनके दरवाजे पर फायरिंग की गई है, जिससे वह जख्मी हुए हैं.

इस दौरान चिकित्सक ने बताया कि एक्स-रे रिपोर्ट के अनुसार गोली अजीत राय के दाहिने जांघ में आर पार हो चुकी है. उनकी स्थिति खतरे से बाहर है सदर अस्पताल में भर्ती कर उनका उपचार किया जा रहा है.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़