आरा-छपरा पुल पर बोलेरो सवार ट्रक संचालक पर स्कार्पियो सवार ने चा’कू से किया ह’मला ; ₹200000 लू’ट का आरोप

आरा-छपरा पुल पर बोलेरो सवार ट्रक संचालक पर स्कार्पियो सवार ने चा’कू से किया ह’मला ; ₹200000 लू’ट का आरोप

CHHAPRA DESK –  आरा-छपरा पुल पर बोलेरो सवार ट्रक संचालक एवं स्कार्पियो सवार लोगों के बीच पुल पर ही मारपीट के बाद चाकू बाजी होने लगी. उस दौरान ट्रक संचालक को स्कॉर्पियो सवार लोगों ने चाकू से मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. वहीं इस घटना के बाद स्कॉर्पियो सवार दो लोगों को पकड़ा भी गया है. इस मामले में ट्रक संचालक के द्वारा स्कार्पियो सवार लोगों पर मारपीट के दौरान ₹2 लाख एवं गले से सोने का चेन भी लूटे जाने का आरोप लगाया है. वहीं दूसरी तरफ से पकड़े गए स्कार्पियो सवार दो लोग भी जख्मी बताये जा रहे हैं.

चाकूबाजी में जख्मी ट्रक संचालक डोरीगंज थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव निवासी धनेश्वर राय का 25 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार बताया जाता है. चाकू लगने के बाद स्थानीय लोग उसे इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल लेकर आए, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ हरेंद्र कुमार ने बताया कि घायल की स्थिति नाजुक है. उसे पांच जगह पर चाकू से मारा गया है. वही अस्पताल में इलाज के क्रम में जख्मी रोहित ने बताया कि ट्रक व बालू के हिसाब कर पैसा लेकर आ रहे थे कि तभी पीछे से स्कॉर्पियो सवार चार लोग आए और उनकी गाड़ी को रोककर मारपीट के बाद उसे चाकू घोंपकर ₹2 लाख एवं गले से सोने का चेन भी लूट लिया.

जिसमें जो लोग भाग गए जबकि स्कॉर्पियो सवार दो लोगों को पकड़ा गया है. पकड़ी गई स्कार्पियो गाड़ी आरा जिले की बताई जा रही है. छपरा सदर अस्पताल में उपचार के दौरान जख्मी रोहित के द्वारा भगवान बाजार थाना पुलिस के समक्ष दिये गये अपने फर्द बयान में बताया गया है कि वह ट्रक चलवाता है. ट्रक और बालू का पैसा वसूली कर बोलेरो से अपने घर जा रहा था, तभी आरा-छपरा का पुल पर स्कॉर्पियो सवार चार लोगों ने उसे रोक कर मारपीट करने और चाकू घूमने के बाद ₹2 लाख और गले से सोने क्या चेन लूट लिया.

Loading

56
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़