CHHAPRA DESK – सारण जिला के रिविलगंज थाना क्षेत्र से एक बड़ी और सनसनीखेज खबर सामने आ रही है, जहां रात होते-होते बदमाशों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी है. हालांकि गंभीर स्थिति में उसे परिवार वाले लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉक्टर धनंजय कुमार के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया. मृत व्यक्ति जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र के समसुद्दीन पुर गांव निवासी बीरबल राय का 50 वर्षीय पुत्र मनोज राय बताया गया है, जो कि ठेला चला कर परिवार का भरण-पोषण करता था. बताया जा रहा है कि वह घर पहुंचा था जहां से वह दारू पीने के लिए गौतम स्थान रेलवे स्टेशन के समीप पहुंचा था जहां उसके द्वारा राजमोहन नट से ₹20 की मांग दारू पीने के लिए की गई. जिसको लेकर उनके बीच विवाद हुआ और उसके द्वारा मनोज राय को गोली मार दी गई.

गोली उसके सीने में लगी, जिसके बाद सूचना पर उसके घर वाले उसे खून से लथपथ उठाकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया. वहीं घटना की सूचना के बाद सदर अस्पताल पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. इस घटना के संबंध में मृदा के भाई बनारसी राय और पुत्र विकास कुमार यादव ने हलचल न्यूज़ को बताया कि वे लोग घर पर थे. तभी उन्हें सूचना मिली कि गौतम स्थान रेलवे स्टेशन के समीप मनोज राय के द्वारा राजमोहन नट से ₹20 की मांग की गई और उसी के लिए उन्हें गोली मारी गई है. इस विषय पर पूछे जाने पर रिविलगंज थाना अध्यक्ष ने बताया कि उन्हें सूचना मिली है. मामले की जांच पड़ताल कराई जा रही है.

![]()

