गया था बाजार संदिग्ध परिस्थिति में मिली लाश ; जांच में जुटी पुलिस

गया था बाजार संदिग्ध परिस्थिति में मिली लाश ; जांच में जुटी पुलिस

SIWAN DESK –  सिवान जिला के जी बी नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत नथनपुरा गांव में संदिग्ध परिस्थिति में एक व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. मृतक की पहचान सिवान जिला के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत नथनपुरा गांव निवासी सुदामा राम के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि वह किसी कार्य से तरवारा बाजार गए थे, जिसके बाद उनका शव बरामद हुआ. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है और पूरे मामले की गहन जांच में जुटी हुई है. मौत के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है.

Add

फिलहाल मौत के सही कारणों की जानकारी नहीं हो पाई है. वही तरह-तरह के कयास भी लगाए जा रहे हैं. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है. जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. अब सभी की निगाहें पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर टिकी हुई है. जिससे खुलासा होगा कि उसकी मौत का कारण क्या है. फिलहाल समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया भी जारी थी.

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़