
SARAN DESK – मेहनत, अनुशासन और परिवार के संबल से कोई भी सपना हकीकत बन सकता है. इस कहावत को नयागांव के सिद्धार्थ तिवारी ने सच कर दिखाया है। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम) कोझीकोड द्वारा आयोजित कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2025 में सिद्धार्थ ने 99.92 पर्सेंटाइल हासिल कर न सिर्फ अपने परिवार, बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है. CAT का परिणाम जारी होते ही नयागांव के शिव गुलाम नगर में जश्न का माहौल बन गया. साधारण पारिवारिक पृष्ठभूमि से आने वाले सिद्धार्थ की यह उपलब्धि आज के युवाओं के लिए प्रेरणा बन गई है. सिद्धार्थ, अनीता तिवारी और ओएनजीसी में कार्यरत सुजीत तिवारी के पुत्र हैं. दिल्ली में रहकर उन्होंने कठिन परिश्रम और निरंतर अभ्यास के बल पर यह मुकाम हासिल किया.

अपनी सफलता पर सिद्धार्थ ने कहा कि “माता-पिता के विश्वास और परिवार के मार्गदर्शन ने हर कठिन समय में मुझे संभाला.” उन्होंने विशेष रूप से अपने फूफा अखिलेश उपाध्याय, आलोक कुमार उपाध्याय को भी इस उपलब्धि का श्रेय दिया, जिनके मार्गदर्शन ने उन्हें लक्ष्य पर केंद्रित रखा.
सिद्धार्थ की सफलता की खबर फैलते ही शुभकामनाओं का तांता लग गया. ओएनजीसी के सीएमडी अरुण कुमार सिंह, सोनपुर विधायक विनय कुमार सिंह पूर्व विधायक डॉ रामानुज प्रसाद,सांसद प्रतिनिधि राकेश कुमार सिंह, सहित संजय सिंह,अभय कुमार सिंह, शिलानाथ सिंह, नागेश्वर सिंह, राजीव सिंह, मीणा नेगी, मुनेंद्र कुमार सिंह, चंदेश्वर राय, विवेक कुमार सिंह और शत्रुघन कुमार ने सिद्धार्थ को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

गौरतलब है कि CAT 2025 में लगभग 2.95 लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से करीब 2.58 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए. इतने बड़े प्रतिस्पर्धी माहौल में 99.92 पर्सेंटाइल हासिल करना सिद्धार्थ की असाधारण मेहनत और प्रतिभा को दर्शाता है. आज सिद्धार्थ तिवारी नयागांव के लिए सिर्फ एक सफल अभ्यर्थी नहीं, बल्कि उन हजारों छात्रों के लिए उम्मीद की मिसाल बन चुके हैं, जो छोटे कस्बों से बड़े सपने देखते हैं.

![]()

