अलग-अलग हादसों में एक किशोर समेत दो की मौत ; किशोर की डूबने से तो युवक की करंट लगने से हुई मौत

अलग-अलग हादसों में एक किशोर समेत दो की मौत ; किशोर की डूबने से तो युवक की करंट लगने से हुई मौत

CHHAPRA DESK –  सारण जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में हुए हादसों में एक किशोर समेत दो व्यक्ति की मौत हुई है. किशोर की मौत जहां डूबने से हुई है, वही युवक की मौत करंट लगने से हुई है. जिले के दरियापुर थाना अंतर्गत मानपुरा गांव स्थित नदीम स्नान करने के दौरान डूबने से एक किशोर की मौत हो गई अमित किशोर की पहचान दरियापुर थाना क्षेत्र के मानपुरा गांव निवासी मोहम्मद दुलारे के 17 वर्षीय पुत्र अजहर आलम के रूप में की गई सूचना के बाद जहां परिवार वालों को राम मच गया वहीं दरियापुर थाना पुलिस ने शो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सुपुर्द कर दिया गया है.

वहीं क्षेत्र से सनसनी फैली हुई है. जबकि, दूसरी घटना में जिले के गड़खा थाना अंतर्गत सिरसा गांव में 1 युवक की मौत करंट लगने से हो गई है. करंट लगने से मृत युवक के जिले के गरखा थाना अंतर्गत फेरुसा गांव निवासी मुख्तार राय का 19 वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार बताया जा रहा है. इस सूचना के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया. वहीं स्थानीय थाना पुलिस ने 100 को कब्जे में लेकर सदर स्थान में पोस्टमार्टम करने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया है.

मृत युवक राज मिस्त्री का काम करता था. वह बीते दिन घर के बगल मे बिजली का पोल है. छत सरिया चढ़ा रहा तभी सरिया पोल के ऊपर से गुजर रहे ग्यारह हजार के तार के सम्पर्क हो गया. करंट प्रवाहित बिजली के तार के चपेट मे आने से वह घायल हो गया. ग्रामीण उसे उठा कर ईलाज के प्राइवेट अस्पताल मे लेकर गए, जहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Loading

67
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़