
CHHAPRA DESK – छपरा शहर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत खेमाजी टोला गांव के समीप मुख्य मार्ग पर अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई. जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका उपचार सदर अस्पताल में किया गया. मृत युवक की पहचान कोपा थाना क्षेत्र के मझवलिया गांव निवासी शैलेश सिंह का 18 वर्षीय पुत्र अनुराग सिंह बताया गया है, जो कि अपने नवनिर्मित घर मुफस्सिल थाना अंतर्गत खेमाजी टोला बाइक से आ रहा था. वहीं घायल युवक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हेमनगर निवासी सत्येंद्र कुमार सिंह का पुत्र श्याम कुमार सिंह बताया गया. घटना बीती देर रात्रि की बतलाई गई है.

इस संबंध में बताया जा रहा है कि अनुराग अपने दोस्त श्याम के साथ जलालपुर से अपने नवनिर्मित घर खेमाजी ओला बाइक से आ रहा था. उसी बीच खेमजी टोला गांव के समीप मुख्य मार्ग पर अनियंत्रित ट्रक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया. जिसके बाद गंभीर स्थिति में उन्हें 112 डायल पुलिस के द्वारा उन्हें सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक के द्वारा अनुराग को मृत घोषित कर दिया गया. वहीं घायल श्याम का उपचार किया गया.

अनुराग के मौत की सूचना मिलते ही परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. परिजन रोते-पीटते सदर अस्पताल पहुंचे, जहां अस्पताल में मौजूद भगवान बाजार थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आज सुबह पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया है. इस संबंध में मृतक के चचेरे भाई आदित्य सिंह के द्वारा भगवान बाजार थाना पुलिस के समक्ष प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया है.

![]()

