CHHAPRA DESK – बेटी के यहां समधियाना में समझौता करने आये एक व्यक्ति की मारपीट कर हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया. मामला गड़खा थाना क्षेत्र के रसीदपुर गांव से सामने आया है. जहां मृतक की पहचान मढौरा थाना क्षेत्र के असोईया गांव निवासी स्व शिवलाल राम के 60 वर्षीय पुत्र सोनेलाल राम के रूप में की गई. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि वह अपनी बेटी के घर में घरेलू विवाद को सुलझाने गड़खा थाना क्षेत्र के रसीदपुर गांव आए हुए थे. जहां वाद विवाद के क्रम में ससुराल पक्ष के द्वारा मारपीट कर सोनेलाल राम की हत्या कर दी गई है.
उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए गड़खा थाना पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंच कर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेजा गया लेकिन रात होने के कारण शव का पोस्टमार्टम अगले दिन कराए जाने को लेकर सुरक्षित रखा गया है. वहीं घटनास्थल की जांच FSL टीम द्वारा करायी जा रही है. इस घटना में संलिप्त अभियुक्त रसीदपुर गांव निवासी चुन्नी राम के पुत्र संजय राम को गिरफ्तार कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. वर्तमान में विधि-व्यवस्था की स्थिति सामान्य है.