
CHHAPRA DESK – सारण जिला के अमनौर थाना क्षेत्र अंतर्गत धर्मपुर जाफर पंचायत स्थित ओम गोस्वामी के घर के बाउंड्रीवाल में बीते दिन 17 वर्षीय एक छात्रा का शव दुप्पटा के सहारे लटके हुए पाया गया था. जिसके बाद मृत छात्रा की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के बांदे गांव निवासी अतीस मिया की छोटी पुत्री 17 वर्षीय शबाना खातून के रूप में हुई थी. इस सूचना के बाद स्थानीय थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराए जाने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया था. उस समय तक मामला खुदकुशी का प्रतीत हुआ. क्योंकि मरने से पहले उसके द्वारा जमीन पर अपने आशिक को लिखा गया था कि आशिक ने उसके साथ बहुत बुरा किया है.

लेकिन, इस मामले में नया मोड़ तब आया जब उक्त मामले में लड़की की अम्मा मेहरून निशा ने लड़की के आशिकों के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई. दर्ज प्राथमिकी में इन्होंने बताया है कि मेरी लड़की सोमवार की संध्या से घर से गायब थी. काफी खोजबीन किया लेकिन नही मिली. सुबह 5 बजे पता चला कि एक लड़की धर्मपुर जाफर में ओम कुमार गोस्वामी के घर मे बाउंड्री में पेड़ से लटकी मिली है. जब देखा तो वह पहचान गई कि वह उसकी शबाना है. उन्होंने बताया है कि बीते 07 जुलाई की शाम में उसकी लड़की शबाना खातून को शादी की झांसा देकर चार

युवकों ने वहां बुलाया और लड़की वहां गई तो चारो घर मे बन्द करके शारीरिक शोषण कर गला दबाकर हत्या कर दिया. जिसके बाद लड़की की मृत्यु होने पर चारो इसके दुपट्टा पेड़ में बांधकर लड़की को लटका दिया. वहीं इस मामले में थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार ने कहा कि मृतक लड़की की मां के लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है. इस मामले के नामजद एक मुख्य अभ्युक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

![]()

