दोस्तों ने ही आलोक की ह’त्या कर ग’ड्ढा खोद द’फनाया ; छानबीन में श’व बरामद, दो गिरफ्तार

दोस्तों ने ही आलोक की ह’त्या कर ग’ड्ढा खोद द’फनाया ; छानबीन में श’व बरामद, दो गिरफ्तार

CHHAPRA DESK – सारण जिले के अमनौर थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है, जहां दोस्तों ने ही आलोक की हत्या कर उसके शव को गड्ढा खोद दफना दिया. यह राज दफन हो जाता, लेकिन पुलिसिया जांच और छानबीन के बाद मामला खुल गया. जिसके बाद शव को गड्ढा खोदकर गांव से ही बरामद कर लिया गया है. मृत युवक जिले के अमनौर थाना क्षेत्र के परशुरामपुर गांव निवासी सुनील कुमार सिंह का 24 वर्षीय पुत्र आलोक कुमार सिंह उर्फ प्रथम बताया गया है.

16 में से था लापता, पिता ने कहा दोस्त बाइक पर बैठा कर ले गए थे

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रथम उर्फ आलोक बीते 16 मई को अपने पिता के किराना दुकान पर बैठा था, जहां से कुछ दोस्त उसे बाइक पर बैठा कर ले गये और पुलिस छानबीन में जुटी थी. उसी क्रम में बीती रात्रि पुलिस ने उसके दो दोस्तों ऋषभ और मिठू को गिरफ्तार किया. जिसके बाद मामला खुल गया और देर रात्रि तक उनकी निशानदेही पर गांव से किलोमीटर दूर गड्ढा खोदकर आलोक के शव को पुलिस ने बरामद कर लिया. इस घटना की सूचना के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया. वहीं थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां आज शव का पोस्टमार्टम कराये जाने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया गया है.

Loading

56
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़