
CHHAPRA DESK – सारण जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आज जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, डीएम एसएफसी एवं अन्य सभी सदस्यों के साथ खरीफ विपणन मौसम 2025 – 26 के अवसर पर धान अधिप्राप्ति के जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई. बैठक में बताया गया कि इस वर्ष 01 नवंबर 2025 से 28 फरवरी 2026 तक धान अधिप्राप्ति की अवधि निर्धारित है. 30 जून 2026 तक सीएमआर लिया जायेगा. सारण जिला के लिये इस वर्ष 94777 मैट्रिक टन धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य निर्धारित है. अद्यतन लगभग 12740 एमटी धान की अधिप्राप्ति की गई है. इस वर्ष धान अधिप्राप्ति के लिए अभीतक 254 पैक्स एवं 11 व्यापार मंडल का चयन किया गया है.

धान अधिप्राप्ति के लिये सारण जिला में 25821 किसानों का निबंधन हुआ है जिसमें 18376 रैयत कृषक एवं 7445 गैर रैयत कृषक शामिल हैं. जिला में कुल 33 राइस मिल निबंधित हैं, जिनमें से 08 मिलों का भौतिक सत्यापन किया जा चुका है. शेष सभी मिलों की भौतिक जाँच कर सत्यापन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. राज्य खाद्य निगम के सभी सीएमआर गोदामों में गुणवत्ता नियंत्रक की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करते हुये निर्धारित मानक के अनुरूप ही चावल जमा लेने का स्पष्ट निर्देश दिया गया. जिला कृषि पदाधिकारी को पंचायतवार धान बेचने के इच्छुक किसानों की सूची तैयार कर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया.

पैक्स की टैगिंग या अतिरिक्त क्रेडिट (सीसी) की आवश्यकता से सम्बंधित कोई भी प्रस्ताव अविलंब भेजने का निदेश सभी बीसीओ को दिया गया. निर्धारित अवधि में नियमित रूप से किसानों से समन्वय स्थापित कर उन्हें प्रेरित करते हुए धान अधिप्राप्ति के कार्य में अधिक से अधिक बढ़ोतरी लाने को कहा गया. इसके लिये समयबद्ध लक्ष्य का निर्धारण कर इसे पूरा करने के लिये स्पष्ट कार्ययोजना के अनुरूप कार्रवाई का निर्देश दिया गया.

![]()

