GAYA DESK – गया पितृपक्ष मेला में प्रतिदिन बढ रहे यात्रियों को देखते हुए गया नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा के द्वारा विष्णुपद गर्भ गृह, सूर्यकुण्ड एवं ब्रह्मसरोवर का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में वहां की साफ सफाई व्यवस्था संतोषजनक पाई गई है. वहां पर उपिस्थत सफाई पर्यवेक्षक एवं नोडल पदाधिकारी को पिंड सामग्रियों को तुरंत हटवा लेने का निर्देश दिया गया.
उन्होंने बताया कि कल 15 सितंबर को विष्णुपद, सूर्यकुण्ड एवं ब्रह्म सरोवर में तीर्थ यात्रियों की अधिक भीड़ होने की संभावना को ध्यान में रखते हुए नोडल पदाधिकारी वहां सफाई के लिए विशेष हिदायत देते हुए अधिक संख्या में सफाई कर्मी लगाने का निर्देश दिया गया. साथ ही मंदिर में फिसलन को कम करने के लिए अधिक मात्रा में ब्लीचिंग पाउडर डालने के लिए कहा गया है. उन्होंने कहा कि पिंडदानियों को हर हाल में बेहतर सुविधा उपलब्ध कराना उनकी जवाबदेही है. जिसमें किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.