पुलिस पर हमला सहित आर्म्स एक्ट रंगदारी, अपहरण, गंभीर मारपीट के कई कांडो में वांछित 02 अभियुक्त समेत कुल 05 अभियुक्त गिरफ्तार

पुलिस पर हमला सहित आर्म्स एक्ट रंगदारी, अपहरण, गंभीर मारपीट के कई कांडो में वांछित 02 अभियुक्त समेत कुल 05 अभियुक्त गिरफ्तार

CHHAPRA DESK –    सारण जिला के सोनपुर थाना पुलिस ने विशेष छापामारी समकालीन अभियान के तहत पुलिस पर हमला सहित रंगदारी / गंभीर मारपीट के कई कांडों में वांछित अभियुक्त रामजी राय को गिरफ्तार किया. वहीं पूर्व से आर्म्स एक्ट/रंगदारी / गंभीर मारपीट के कई कांडों में वांछित नुनु सिंह को अन्य तीन श्यामबाबू चौधरी उर्फ कचकच, संजीत कुमार एवं आनंद कुमार के साथ अवैध शराब कारोबार करते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है, जिसमे पृथक रूप से सोनपुर थाना काण्ड संख्या- 632/25 बिहार मद्यनिषेध अधिनियम दर्ज कर अग्रेतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है.

गिरफ्तार अभियुक्तों में सोनपुर थाना क्षेत्र के जैतिया गांव निवासी रामजी राय, परवेजाबाद निवासी नुनु सिंह, बरबट्टा निवासी श्यामबाबू चौधरी उर्फ कचकच, चित्रांसपुर निवासी संजीत कुमार राय एवं वैशाली जिला के राजापाकर थाना क्षेत्र निवासी आनंद कुमार राय शामिल हैं. गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ अलग-अलग थानों में दर्जनभर आपराधिक मामले दर्ज हैं. छापामारी दल में सोनपुर थानाध्यक्ष एवं थाना के अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे.

Loading

79
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़