
CHHAPRA DESK – सारण साइबर थाना पुलिस ने बैंक खाता खुलवाकर साइबर ठगी करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. इस बात की जानकारी देते हुए साइबर डीएसपी सह थाना अध्यक्ष अमन कुमार ने बताया कि थाना को लिखित आवेदन प्राप्त हुआ जिसमें पीड़िता द्वारा अंकित किया गया कि नयागांव थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव निवासी मनोज सिंह के पुत्र अमित कुमार के द्वारा उनके बेटे को पढ़ाई लिखाई में मदद करने की बात बोलकर उनके बेटे के नाम से बैंक खाता खुलवाकर उससे साइबर धोखाधड़ी की जा रही है.

इस संबंध में वादिनी के लिखित आवेदन के आधार पर साइबर थाना कांड सं0-75/25 आइटी एक्ट दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया था. तकनिकी अनुसंधान के क्रम में प्राप्त आसूचना के आधार पर प्राथमिकी के नामजद अभियुक्त अमित कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा कांड में अपनी संलिप्ता को स्वीकार किया गया है. उसके खिलाफ अग्रेतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है. उसके पास से एक मोबाइल भी जब्त किया गया है. लगातार हो रही साइबर धोखाधड़ी को लेकर साइबर डीएसपी सह थाना अध्यक्ष के द्वारा आमजनों से अपील की गई है कि साइबर

अपराधियों के द्वारा गांव के भोले-भाले लोगों को लालच देकर बैंक खाता खुलवाया जा रहा है, और फिर उन खातों का इस्तेमाल साइबर अपराध में किया जा रहा है. यदि कोई आपको नौकरी, सरकारी लाभ, या पैसों का लालच देकर आपका बैंक खाता, आधार कार्ड, या मोबाइल नंबर मांगता है, तो सावधान हो जाएं. कोई भी दस्तावेज किसी अनजान व्यक्ति को न दें, और बिना पूरी जानकारी के खाता न खोलें. अपने खाते का इस्तेमाल खुद करें, किसी और को न सौंपें. अगर आप साइबर ठगी के शिकार हो जाते हैं तो साइबर थाना हेल्पलाइन नं0-7903022633 या नजदीकी थाना से संपर्क करें.

![]()

