एनकाउंटर में पुलिस ने पैर में गोली मार किया गिरफ्तार ; युवक ने कहा अपराधी घोषित करने की साज़िश

एनकाउंटर में पुलिस ने पैर में गोली मार किया गिरफ्तार ; युवक ने कहा अपराधी घोषित करने की साज़िश

SIWAN DESK –  सिवान जिले में नगर थाना पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में लक्ष्मीपुर इलाके में एक कथित एनकाउंटर किया गया है. एनकाउंटर में पैर में गोली लगने से जख्मी युवक सुनील कुमार ने इसे फर्जी बताया है. सुनील कुमार का कहना है कि शनिवार को नगर थाना प्रभारी राजू कुमार ने उसे गिरफ्तार किया. पुलिस ने उस पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया. उसने बताया कि उसके खिलाफ पहले से चोरी और मामूली मामले दर्ज है.

पुलिस ने उस पर झूठा आरोप लगाकर हिरासत में रखा. रविवार सुबह नगर थाना प्रभारी राजू कुमार और एसटीएफ प्रभारी बिनोद कुमार उसे लक्ष्मीपुर ले गए, जहां उसकी टांग में गोली मार दी गई. घायल अवस्था में उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसका आरोप है कि पुलिस ने उसे मुठभेड़ में अपराधी साबित करने की साजिश रची है. वहीं इस घटना को पुलिस ने मुठभेड़ बताया है. हालांकि, इस मामले में समाचार प्रेषण तक आधिकारिक बयान जारी नहीं हो सका है.

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़