रोहिणी आचार्य पर भी प्राथमिकी दर्ज ; चुनावी रंजिश को ले हत्या मामले में पांच-पांच प्राथमिकी दर्ज

रोहिणी आचार्य पर भी प्राथमिकी दर्ज ; चुनावी रंजिश को ले हत्या मामले में पांच-पांच प्राथमिकी दर्ज

CHHAPRA DESK – चुनावी रंजिश में बीजेपी एवं राजद कार्यकर्ताओं के बीच झड़प के बाद राजद कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या के बाद अब तक इस मामले में पांच-पांच प्राथमिकी दर्ज कराई जा चुकी है. आज इस मामले में उस समय नया मोड़ ले लिया जब भाजपा नेता मनोज सिंह के द्वारा गठबंधन प्रत्यासी राजद सुप्रीमों की पुत्री रोहिणी आचार्य पर भी प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. बता दे कि इस मामले में पहली प्राथमिकी मृतक चंदन यादव के पिता नगर थाना क्षेत्र के बड़ा तेलपा निवासी नगेंद्र यादव की द्वारा दर्ज कराई गई

प्राथमिकी में भाजपा नेता समेत अन्य लोगों को अभियुक्त बनाया गया था. जिसके बाद दूसरी प्राथमिकी रोहिणी आचार्य के पक्ष से दर्ज कराई गई थी. जबकि तीसरी प्राथमिकी पुलिस की ओर से और चौथी प्राथमिकी सदर सीओ के द्वारा रोहिणी आचार संहिता उल्लंघन का दर्द करया गया. जबकि पांचवीं प्राथमिकी भाजपा नेता मनोज सिंह के द्वारा रोहिणी आचार्य पर दर्ज कराई गई है.

बता दें कि सारण लोकसभा चुनाव के दौरान 20 मई की संध्या शहर के तेलपा स्थित बूथ संख्या 318 और 319 पर भाजपा और राजद कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई थी. जिसको लेकर 21 मई की सुबह भाजपा कार्यकर्ताओ के द्वारा राजद कार्यकर्ता कि गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उस दौरान छपरा शहर के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ा तेलपा निवासी चंदन कुमार यादव की मौत मौके पर हो गई थी. जबकि गंभीर स्थिति में गुड्डू कुमार राय वह मनोज कुमार राय को बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया था. जबकि दीपक कुमार का उपचार छपरा सदर थाने चल रहा है.

Loading

Crime E-paper प्रशासन ब्रेकिंग न्यूज़