उत्पाद विभाग में 260 लीटर देसी-विदेशी श’राब के साथ स्कूटी जब्त कर दो लोगों को किया गिरफ्तार

उत्पाद विभाग में 260 लीटर देसी-विदेशी श’राब के साथ स्कूटी जब्त कर दो लोगों को किया गिरफ्तार

CHHAPRA DESK – सारण उत्पाद विभाग की टीम ने जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में छापेमारी कर करीब 260 लीटर देसी-विदेशी शराब के साथ दो कारोबारियों को गिरफ्तार किया है. वही एक स्कूटी को भी जब्त किया गया है. इस बात की जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक रजनीश पटेल ने बताया कि लोकसभा चुनाव के आलोक में शराब कारोबारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत साढा गली में छापेमारी

कर एक की स्कूटी से करीब 35 लीटर चुलाई शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया गया. वहीं रिविलगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत दिलिया रहीमपुर में छापेमारी कर पुलिस ने करीब 223 लीटर विदेशी शराब जब्त किया है. गिरफ्तार एक कारोबारी दाउदपुर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर चार निवासी जयकिशुन महतो के पुत्र रण विजय कुमार एवं एक अज्ञात व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है,

जिसकी जानकारी प्राप्त की जा रही है. बता दे कि लोकसभा चुनाव को लेकर सारण जिला प्रशासन और उत्पाद विभाग की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है. वहीं जिला प्रशासन एवं उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा नदी में भी बोट से गस्ती कर कार्रवाई की जा रही है. छापेमारी टीम में उत्पाद अधीक्षक के साथ अवर निरीक्षक हेमा कुमारी, सहायक अवर निरीक्षक बैजू कुमार एवं पप्पू कुमार शामिल थे.

Loading

56
E-paper प्रशासन ब्रेकिंग न्यूज़