वाहन जांच के दौरान थानेदार को ध’मका रहे थे मुखिया और जिला परिषद सदस्य ; एसपी के आदेश पर हुई गिरफ्तारी

वाहन जांच के दौरान थानेदार को ध’मका रहे थे मुखिया और जिला परिषद सदस्य ; एसपी के आदेश पर हुई गिरफ्तारी

GOPALGANJ DESK – गोपालगंज जिले के माधोपुर थाना अध्यक्ष को वाहन जांच के दौरान धमकाने के मामले में एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर उक्त मुखिया और जिला परिषद सदस्य दोनों की गिरफ्तारी हुई है. इस घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि आज मांझा प्रखंड के साफापुर पंचायत के मुखिया मंटू सिंह और जिला परिषद सदस्य विकास सिंह अपनी कार से जा रहे थे, तभी माधोपुर थाना अध्यक्ष ने वाहन जांच के दौरान उनकी गाड़ी को रोका. फिर क्या था देखते ही देखते दोनों जनप्रतिनिधि आग बबूला हो गये और माधोपुर थाना अध्यक्ष विनीत विनायक पर रौब झाड़ते हुए उन्हें धमकाने लगे.

इसके साथ ही थानेदार को देख लेने की धमकी भी दी गई. जिसका वीडियो भी वायरल होने लगा और थानेदार के साथ दुर्व्यवहार के मामले में एसपी के निर्देश पर दोनों जनप्रतिनिधियों को गिरफ्तार कर लिया गया. उनके उपर थानेदार को धमकी देने, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने और ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारी को धमकी देने का आरोप लगा है. वहीं मुखिया और जिप सदस्य दोनों के द्वारा थानेदार को धमकाने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़