आजादी का अमृत महोत्सव के तहत भारत स्काउट गाइड ने सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का वर्चुअली किया आयोजन ; देशभर से हजारों स्काउट एवं गाइड कार्यक्रम में हुए शामिल

Chhapra Desk-  आजादी का अमृत महोत्सव को लेकर भारत स्काउट गाइड के द्वारा सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन देश भर में वर्चुअली भीम ऐप के माध्यम से किया गया. इस कार्यक्रम में देश भर के हजारों स्काउट गाइड शामिल हुए और एक साथ सूर्य नमस्कार किया. इस कार्यक्रम के विषय में विस्तृत जानकारी देती है भारत स्काउट गाइड के निदेशक डॉ राजकुमार कौशिक ने बताया कि सरकार के 750 मिलियन सूर्य नमस्कार को पूर्ण करने के उद्देश्य से भारत स्काउट गाइड के द्वारा सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर जूम ऐप के माध्यम से देश भर के हजारों स्काउट और गाइड ने एक साथ सूर्य नमस्कार किया. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय योग ग्राम के योग गुरु डॉ नवदीप जोशी थे.

इस अवसर पर राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त गाइड के द्वारा सभी स्काउट एवं गाइड को सूर्य नमस्कार आसन के विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए सूर्य नमस्कार कराया गया. इस मौके पर भारत स्काउट गाइड के सहायक निदेशक (पूर्वी क्षेत्र) बबलू गोस्वामी ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव के तहत इस कार्यक्रम का आयोजन वर्चुअली किया गया है. जिसमें देश के अनेक क्षेत्रों से भारत स्काउट स्काउट एवं गाइड शामिल हुए. वहीं सारण से इस कार्यक्रम में स्काउट मास्टर अमन राज के नेतृत्व में स्काउट अमन सिंह,दीपू कुमार, हर्ष, गाइड तनु, अनिशा आदि शामिल हुए.

Loading

E-paper