कलयुग में ज्योति गोविंद ही है भगवान का कल्कि अवतार : अर्जुन मनोज

Chhapra Desk – भगवान ने सभी युगों में अलग-अलग रूपों में अवतार लिया है. इस कलयुग में ज्योति गोविंद ही भगवान का कल्कि अवतार है. उक्त बातें ज्योति गोविंद परिवार के संस्थापक अर्जुन मनोज ने ज्योति गोविंद परिवार के वार्षिकोत्सव पर नूतन सत्संग के दौरान कही. उन्होंने कहा कि सबका मालिक एक है और वह ज्योति गोविंद ही है. शहर के वार्ड नंबर-एक, नया बस्ती लोहा टोला स्थित ज्योति गोविंद भवन पर नूतन सत्संग का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं ज्योति गोविंद के आवाहन के साथ किया गया.

जिसके बाद नूतन सत्संग एवं प्रवचन का आयोजन किया गया. इस दौरान भक्तिमय वातावरण में श्रद्धालु महिला पुरुषों के द्वारा ज्योति गोविंद की परिक्रमा एवं पूजन किया गया. इस दौरान मुन्नी देवी के पुत्र एवं राजकुमार सिंह के पुत्र अनुज कुमार का मुंडन संस्कार भी कराया गया. वहीं व्यास मंडली के द्वारा ज्योति गोविंद पर आधारित आरती एवं भक्तिमय गीतों की प्रस्तुति की गई, जिसे सुन सभी श्रोता गण मंत्रमुग्ध हो गए और ज्योति गोविंद के जयकारे से पूरा परिसर गूंजता रहा. जिसके बाद सामूहिक भंडारे में सभी भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया.

इस मौके पर विनोद सिंह, सूर्यनाथ सिंह, प्रभुनाथ सिंह, विकास कुमार, रवि शंकर सिंह, अनीष कुमार, सर्वोदय सिंह, संजय सिंह, कुणाल सिंह, परमहंस सिंह, राजकुमार सिंह, नंद प्रकाश सिंह, निर्मल सिंह, जय प्रकाश, विजय प्रकाश, कविता देवी, आशा देवी, उषा देवी, माया देवी, मुन्नी देवी, राजकुमारी देवी आदि उपस्थित रहे.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़