कोविड-19 टीकाकरण को लेकर छपरा जंक्शन पर बनाया गया सेल्फी जोन

Chhapra Desk – पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर कोविड टीकाकरण को लेकर मंगलवार को सेल्फी जोन बनाया गया. वहीं स्वास्थ्य विभाग कोविड टीकाकरण कराए जाने को मुस्तैद दिखा. बताते चलें कि बीते दिन हलचल न्यूज़ के द्वारा छपरा जंक्शन पर कोविड टीकाकरण में लापरवाही बरते जाने का वीडियो दिखाया गया था. जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की खूब किरकिरी हुई थी. जिसके बाद स्वास्थ्य महकमा हरकत में आया और स्वास्थ्य विभाग के डीएमएनईओ भानु शर्मा एवं डीपीएम अरविंद कुमार के साथ कोविड इंचार्ज अमित कुमार सिंह पूरी तरह मुस्तैद दिखे और छपरा जंक्शन पर सभी यात्रियों को रोक कोविड जांच प्रारंभ किया गया.

वही अन्य प्रदेशों से आ रहे यात्रियों में जागरूकता को लेकर छपरा जंक्शन पर सेल्फी जोन बनाया गया ताकि यात्री जांच और टीकाकरण के बाद टीकाकरण के सेल्फी जोन में अपना सेल्फी ले सकें और लोगों को जागरूक कर सके. इस मामले में डीएमएनईओ श्री शर्मा ने बताया कि छपरा जंक्शन पर अन्य प्रदेशों से आनेवाले यात्रियों के टीकाकरण के लिए भी कैंप लगाया गया है. जहां यात्रियों का कोविड जांच कर हाथोहाथ रजिस्ट्रेशन के साथ कोविड का टीका भी लगाया जा रहा है.

Loading

E-paper