गया मे 145 करोड़ लागत से बन रहे महाबोधि कन्वेंशन केन्द्र स्टेट गेस्ट हाउस का निर्माण का सचिन ने किया निरीक्षण

Gaya Desk – बिहार भवन निर्माण विभाग के सचिव -सह-प्रभारी सचिव, गया जिला द्वारा आज महाबोधि कन्वेंशन केंद्र तथा स्टेट गेस्ट हाउस के निर्माण का निरीक्षण विस्तार पूर्वक करते हुए परियोजना प्रबंधक/अभियंता को आवश्यक निदेश दिए गए है. प्रभारी सचिव द्वारा महाबोधि कन्वेंशन केंद्र, बोधगया का विस्तार से निरीक्षण किया गया. 2000 लोगों के बैठने की क्षमता वाला यह कन्वेंशन केंद्र 145 करोड़ लागत से विश्व स्तर का बनाया जा रहा है, जो लगभग लास्ट स्टेज में है. इस संबंध में बताया गया कि इस महाबोधि कन्वेंशन केंद्र का निर्माण लगभग पूर्ण हो गया है. फिनिशिंग वर्क किया जा रहा है. इस निरीक्षण के दौरान प्रभारी सचिव द्वारा फायर फाइटिंग व्यवस्था, केबलिंग वर्क, फर्नीचर, स्टेज, ऑडिटोरियम, मीटिंग हॉल, डायनिंग हॉल तथा टॉयलेट इत्यादि का निरीक्षण किया गया है.

सचिव ने निर्देश दिया कि आकर्षक हैंगिंग पेंटिंग तथा दीवारों पर खूबसूरत पेंटिंग कराया जाए और आगे निर्देश दिया कि पेंटिंग आर्टिस्ट से संपर्क कर इसे कराया जाए. सचिव द्वारा ऑडिटोरियम में लगाए गए स्क्रीन, लाइट, फर्नीचर, ऑडियो, विजुअल सिस्टम इत्यादि कार्यों का निरीक्षण किया गया है. इसके साथ ही इस कन्वेंशन केंद्र को और अधिक खूबसूरत एवं आकर्षक बनाने का निर्देश दिया गया है. जल निकासी हेतु व्यवस्था के संबंध में जानकारी प्राप्त किया गया है. आगे बताया गया कि अंदर सम्प की व्यवस्था की गई है. ऑडिटोरियम तथा मीटिंग हॉल में खूबसूरत एवं टिकाऊ वूडेन सरफेस लगाया गया है. प्रभारी सचिव के साथ जिला पदाधिकारी अभिषेक सिंह द्वारा बताया गया कि लगभग 10-15 दिनों के अंदर यह महबोधि कन्वेंशन केंद्र उद्घाटन हेतु पूरी तरह तैयार हो जाएगा. उन्होंने बताया कि 800 लोगों की क्षमता का डाइनिंग हॉल बनाया गया है. इसके साथ ही वीआईपी तथा सर्विस इंट्री अलग अलग बनाया गया है. सचिव तथा जिला पदाधिकारी द्वारा महाबोधि कन्वेंशन केंद्र के छत पर जाकर विभिन्न कार्यों का निरीक्षण करते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए हैं. लिफ्ट सिस्टम पूरी तरह कार्यरत है.

इसके बाद प्रभारी सचिव द्वारा स्टेट गेस्ट हाउस के निर्माण कार्य का भी जायजा लिया है। महाबोधि कन्वेंशन सेंटर के बगल में उच्च कोटि का स्टेट गेस्ट हाउस का निर्माण कराया जा रहा है. यह लगभग 136 करोड़ की लागत से तैयार किया जा रहा है, जो अभी निर्माण के प्रारंभिक स्टेज में है. सचिव द्वारा स्टेट गेस्ट हाउस से संबंधित एंट्री गेट, पार्किंग, जल निकासी इत्यादि के संबंध में जानकारी प्राप्त किया गया है. आगे बताया गया कि स्टेट गेस्ट हाउस में 100 बेड होंगे यह स्टेट गेस्ट हाउस सुविधा युक्त आकर्षक एवं विश्व स्तर का होगा.प्रभारी सचिव के साथ जिला पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता बुडको, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बोधगया, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला जन-संपर्क पदाधिकारी, परियोजना प्रबंधक सहित अन्य पदाधिकारी एवं अभियंता थे.

साभार – धीरज गुप्ता

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़