Chhapra Desk- छपरा जंक्शन पर चोरी की योजना बना रहे दो बदमाशों को रेल पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाश छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत सलेमपुर कचहरी रोड मोहल्ला निवासी 28 वर्षीय अभिषेक प्रसाद एवं खैरा थाना क्षेत्र के खैरा वार्ड नंबर 11 निवासी 28 वर्षीय मिट्ठू रावत बताये गये है. प्रेस वार्ता के दौरान इस बात की जानकारी देते हुए जीआरपी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि जीआरपी एवं आरपीएफ के साथ जंक्शन पर संयुक्त रूप से विशेष चेकिंग अभियान के क्रम में प्लेटफार्म पर चोरी की योजना बनाते हुए दोनो अभियुक्तों को चोरी के मोबाइल, पैसा, गहना, चाकू एवं ब्लेड के साथ गिरफ्तार किया गया है.
जीआरपी प्रभारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर दोनों को गिरफ्तार कर जब उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से चोरी का सामान बरामद किया गया. जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. इस मामले में रेल थाना छपरा कांड संख्या 160/ 21 में भादवि की धारा 401/414 के तहत गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया गया है. इस कांड का अनुसंधान सअनि संजय कुमार महाराज रेल थाना छपरा करेंगे.