Chhapra Desk- सारण जिले के एकमा थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवपुरी गांव में एक वृद्धि ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया. मृतक की पहचान जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र के लाकठ छपरा गांव निवासी गामा सिंह के 65 वर्षीय पुत्र रघुवर दयाल सिंह के रूप में की है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह वृद्ध एकमा थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवपुरी गांव में किराए के एक मकान में रहते थे. इस सूचना के बाद स्थानीय थाना पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु छपरा सदर अस्पताल भेज दिया गया. जहां, शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. इस घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं निकले तो आसपास के लोगों द्वारा जब उनके कमरे का दरवाजा खोला गया तो वह फांसी पर लटके हुए थे. जिसके बाद स्थानीय लोगों की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एकमा थानाध्यक्ष देवकुमार तिवारी ने वृद्ध का शव बरामद किया और इस बात की सूचना उसके परिवार वालों को दी गई. सूचना के बाद परिवार वालों में रोना पीटना लग गया. वहीं शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया.