Chhapra Desk – छपरा जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में करंट लगने से एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई. जिसके बाद उनके परिजनों में कोहराम मच गया. जिले के तरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत बी छपिया गांव में करंट लगने से एक महिला की मौत हो गई. मृतका स्थानीय थाना क्षेत्र के छपिया गांव निवासी रामजीतराम की 52 वर्षीय पत्नी लालमति देवी बताई गई है. चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित किए जाने के साथ ही घरवालों में रोना पीटना लग गया. वहीं दूसरी घटना में दरियापुर थाना क्षेत्र के अकबरपुर सिपाना गांव में करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई.
मृतक दरियापुर थाना क्षेत्र के अकबरपुर सिपाना गांव निवासी स्वर्गीय कपिल देव साह का 41 वर्षीय पुत्र महेंद्र प्रसाद साह बताया गया है. इस घटना के बाद घर वालों में रोना पीटना लगा हुआ है. वहीं सूचना के बाद दरियापुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. जहां दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद संबंधित थाना पुलिस द्वारा उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.