Chhapra Desk – छपरा जिले के जलालपुर थाना अंतर्गत चैनपुर गांव में गैस लीकेज के कारण लगी आग से दो भाई झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गये. जिन्हें उपचार के लिए छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. गंभीर रूप से घायल दोनों भाई कोपा थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव निवासी स्वर्गीय राजकुमार मांझी के पुत्र अनिल कुमार मांझी और सुनील कुमार मांझी बताए गए हैं. घटना के संबंध में बताया जाता है कि अनिल मांझी अपने छोटे भाई के साथ ससुराल जलालपुर थाना क्षेत्र के कोठेया गांव में गया था.
जहां गैस पर चाय बनाने के क्रम में लीकेज के कारण अचानक आग लग गई और उसके शरीर में आग पकड़ लिया. इस दौरान उसका भाई उसे बचाने गया तो वह भी आंशिक रूप से झुलस गया. जिसके बाद घर वालों ने आग पर काबू पाकर दोनों को छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार चल रहा है. इस दौरान उपचार कर रहे चिकित्सक ने बताया कि गंभीर रूप से झुलसे अनिल की स्थिति खतरे से बाहर है. फिलहाल उसे बर्न वार्ड में भर्ती कर उपचार किया जा रहा है.