Chhapra Desk – छपरा शहर के प्रसिद्ध जनरल फिजिशियन डॉक्टर ओपी गुप्ता के निधन पर चिकित्सकों में शोक की लहर है. चिकित्सक डॉ गुप्ता के निधन पर आईएमए सेंट्रल सारण के द्वारा शोक सभा का आयोजन किया गया. शोक सभा को संबोधित करते हुए आईएमए के चिकित्सकों ने कहा कि डॉक्टर ओपी गुप्ता शहर के एक सफल एवं प्रसिद्ध चिकित्सक थे. उनके निधन से चिकित्सक समाज मर्माहत हैं.
इस दौरान चिकित्सकों के द्वारा 2 मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई. उन्होंने 64 वर्ष की आयु में अपने निवास पर अंतिम सांस ली है. इस मामले में डॉ गुप्ता के पुत्र डॉक्टर ऋषभ प्रकाश ने बताया कि वह काफी समय से बीमार चल रहे थे. शोक सभा में डॉक्टर श्याम प्रसाद, डॉक्टर के एच सिंह, डॉ डी के सिन्हा, डॉक्टर विकास सिंह, डॉ रवि रंजन, डॉ उमेश सिंह, डॉक्टर दिनेश चौहान, डॉ संदीप कुमार, डॉक्टर अभिजीत भारद्वाज,डॉक्टर अमित कुमार, डॉ आशुतोष रंजन, डॉक्टर आलोक कुमार सिन्हा, डॉ विवेक कुमार सहित अन्य चिकित्सक शामिल रहे.