छपरा में भतीजे ने की चाचा की की हत्या

Chhapra Desk – छपरा जिले के खैरा थाना क्षेत्र अंतर्गत फिरोजपुर गांव में भूमि विवाद को भतीजे ने की चाचा की पीट-पीटकर हत्या कर दी. जिसके बाद उनके शव को उनके घर घर के दरवाजे के बाहर फेंक दिया. सुबह जब घर वालों की नींद खुली तो देखा कि वह घर के बाहर वह मृत पड़े हुए हैं. मृतक स्थानीय थाना क्षेत्र के फिरोजपुर गांव निवासी 60 वर्षीय तेजुलाल सिंह बताये गये हैं.

इस मामले में परिजनों ने बताया कि देर रात्रि घर से कुछ ही दूरी पर भतीजा अपने चाचा को घसीटते हुए उनके घर पर लाकर रख दिया. जहां लोगों ने शनिवार को सुबह देखा कि उनकी मौत हो गई है. जिसके बाद लोगो ने स्थानीय थाना को सूचना दिया. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे खैरा थानाध्यक्ष रविंद्र राम ने जांच पड़ताल किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक का एक पुत्र है जो प्राइवेट कम्पनी में जॉब करता है.

वह अपनी पुत्री के साथ घर ही रहते थे. उधर सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं. इस संबंध में थानाध्यक्ष रबिन्द्र राम ने बताया की पोस्टमार्टम का रिपोर्ट आने के बाद ही बताया जा सकता है कि हत्या है कि आसमयिक निधन है. फिलहाल प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़