छपरा में 53 लोगों का विद्युत विभाग ने काटा कनेक्शन ; 2 लोगों पर बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज

Chhapra Desk-  छपरा में बिजली बिल बकायेदारों के खिलाफ विद्युत कार्यपालक अभियंता यशवंत कुमार के नेतृत्व में छपरा शहर में विशेष अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान बिजली बिल के बड़े बकायदारों के खिलाफ बकाया वसूली एवं बकाया बिल का भुगतान नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई. इस दौरान विद्युत कार्यपालक अभियंता श्री कुमार ने कहा कि बकायेदारों पर विभागीय अधिकारियों की कार्रवाई जारी है. कार्रवाई के दौरान मंगलवार को बिजली बिल का भुगतान नहीं करनेवाले 53 बकायदारो का कनेक्शन काटा गया है. उन्होंने बताया कि इस माह कुल 141 बकायदारो का कनेक्शन काटा गया है. वहीं 02 उपभोक्ताओं पर विद्युत चोरी का जुर्माना भी लगाया गया है. कार्रवाई के तहत शहर के कई बड़े व्यावसायिक प्रतिष्ठानों का बिजली कनेक्शन काट दिया गया है. वहीं शहर के कई घरों, प्रतिष्ठानों, होटलों एवं दुकान का बिजली कनेक्शन काट दिया गया है. विद्युत कार्यपालक अभियंता श्री कुमार ने बताया कि जो भी 5000 रुपए से ऊपर के बकायेदार हैं, वे अविलंब बकाया बिजली बिल का भुगतान कर दें. नहीं तो उनका बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि शहर में बिजली बिल का भुगतान नहीं करने वाले कई प्रतिष्ठानों को चिन्हित करने का काम किया जा रहा है. जल्द ही उनका कनेक्शन काट दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि जिनका कनेक्शन काटा जा रहा है बिल का भुगतान करने के बाद ही कनेक्शन जोड़ा जायेगा. वहीं स्मार्ट प्रीपेड मीटर पर विस्तृत जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि छपरा शहर में स्मार्ट प्रीपेड मीटर तेजी से लगाये जा रहे हैं. नए कनेक्शन लेने पर स्मार्ट मीटर ही लगाए जायेंगे. छपरा शहर में 40 हजार स्मार्ट मीटर लगाया जाना हैं. अभी तक पूरे शहर में करीबन 4000 मीटर लग चुके हैं एवं 19 हज़ार बिजली उपभोगताओ का सर्वे कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाना अनिवार्य है. स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगने से लोग बिजली की बचत के लिए प्रेरित हो रहे हैं.

Loading

E-paper