Gaya Desk – केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन तथा उपभोक्ता मामले खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे चार दिवसीय बिहार यात्रा पर शुक्रवार 26 नवंबर को पटना पहुंचे. केंद्रीय मंत्री श्री चौबे के मीडिया प्रभारी वेदप्रकाश ने बताया कि ए एन सिन्हा इंस्टिट्यूट, गांधी मैदान, पटना में आयोजित “जलवायु परिवर्तन के संदर्भ में पारंपरिक जल स्रोतों का पुनरुद्धार” कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में वे मुख्य अतिथि के तौर पर भाग लेंगे.
इसके उपरांत चौबे भागलपुर प्रस्थान कर जाएंगे जहां रात्रि में तथा शनिवार, 27 नवंबर को विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे. शनिवार शाम में पटना में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेंगे. रविवार 28 नवंबर को श्री चौबे बक्सर जाएंगे जहां विश्व प्रसिद्ध पंचकोशी राम यात्रा में भाग लेंगे. इसमें तीर्थ यात्रियों का उत्साह वर्धन करने के साथ ही इस यात्रा के व्यवस्था, संचालन और आगे इसके विकास के लिए प्रशासनिक और सामाजिक स्तर पर होने वाले विभिन्न बैठकों और कार्यक्रमों में भाग लेंगे.
साभार : धीरज गुप्ता