बख्तियारपुर सीओ के प्रीत में फंसी युवती ने गिरफ्तारी के बाद लगाया संगीन आरोप

Chhapra Desk-  बाढ़ अनुमंडल अंतर्गत बख्तियारपुर के अंचलाधिकारी रघुवीर प्रसाद के प्रेम प्रसंग में फंसी युवती ने गिरफ्तारी के बाद बाढ़ कोर्ट में पेशी के दौरान बख्तियारपुर प्रखंड के अंचलाधिकारी रघुवीर प्रसाद पर संगीन आरोप लगाया है. सीओ के प्रेम प्रसंग में फंसी युवती बेतिया निवासी को आज न्यायिक हिरासत के तहत बाढ़ न्यायालय में पेश किया गया, जहां पेशी के बाद पुलिस कस्टडी में वह अंचलाधिकारी रघुवीर प्रसाद के खिलाफ यौन शोषण सहित मारपीट करने का आरोप लगाते नजर आई. उसने साफ तौर पर कहा कि सारा महकमा अंचलाधिकारी को सपोर्ट करने में जुटा हुआ है. वह निर्दोष है. उसके द्वारा वाहन में आग नहीं लगाई गई है. लोग उसे फंसाने की नीयत से यह सब कर रहे हैं. पूरा प्रकरण सीसीटीवी कैमरे में कैद है. मामले की जांच सीसीटीवी प्रकरण के कुछ अच्छे से हो सकती है. साथ ही उसका मोबाइल भी छीन लिया गया है.

साथ ही उसके परिवार को भी मारपीट करने की धमकी दी जा रही है. उसने साफ कहा कि उसके साथ सीओ का 4 साल से शारीरिक संबंध था और वह फोन कर बुलाए थे. उसके बाद उन्होंने ड्रामा करना शुरू कर दिया. मेरी कोई गलती नहीं है. इस दौरान पुलिस बल के द्वारा उसे बोलने से मना किया जा रहा था.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़