Chhapra Desk – सारण जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र के मुकरेरा महम्मदपुर गांव के समीप बगीचे में बालक, बालिका वर्ग दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें पूरे बिहार से धावकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया. इस तरह के प्रतियोगिता ग्रामीण क्षेत्र में देखकर ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों में काफी उत्साह बढ़ा और ग्रामीण क्षेत्र के बालक बालिकाओं ने भी इस दौड़ प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.कार्यक्रम के उद्घाटन मुकरेरा पंचायत के मुखिया प्रत्याशी फिरोज आलम, धर्मेंद्र सिंह, धीरज सिंह राठौर, विवेक कुमार, कुणाल यादव,के द्वारा फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया.यह प्रतियोगिता पुरुष वर्ग के 16 सौ मीटर का था.
वहीं बालिका वर्ग के लिए 1000 मीटर का किया गया था.जिसमें महिला वर्ग में आरती कुमारी प्रथम स्थान, दूसरा स्थान मानती कुमारी, तृतीय प्रीति कुमारी ने हासिल किया. पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान आरा जिला निवासी कन्हैया कुमार ने प्राप्त किया जिन्हें साइकिल मोमेंटो इत्यादि से सम्मानित किया गया, वही दूसरा स्थान राजन कुमार महतो ने प्राप्त किया जो सिवान जिला निवासी थे जिन्हें हिटर मोमेंटो से सम्मानित किया गया. तृतीय स्थान सोनू कुमार छपरा निवासी के द्वारा प्राप्त किया गया जिन्हें मूवमेंटओं हीटर सहित अन्य सामान देकर पुरस्कृत की गई.
कार्यक्रम के आयोजक कर्ता धीरज सिंह राठौड़ ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह के आयोजन करने का मुख्य उदेश यह है कि इस क्षेत्र के धावक उत्साहित हो सके, और इस तरह के कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें ताकि जिला और देश के नाम रोशन कर सकें,
कार्यक्रम में मुख्य रूप से कुणाल यादव कोच मिल्खा सिंह ग्राउंड, विवेक कुमार कोच, अभिषेक शर्मा कमेंटेटर, गुड्डू सहयोगी, भीम सहयोगी, सहित दर्जनों युवाओं ने सहयोग किया. इस पूरे कार्यक्रम के मैनेजमेंट धर्मेंद्र सिंह सामाजिक कार्यकर्ता के द्वारा किया गया.