Chhapra Desk – भले ही बिहारशरीफ के छोटी पहाड़ी इलाके में जहरीली शराब कांड मामले चार दिन होने को है. लेकिन अभी भी इलाके में शराब कांड की मुख्य अभियुक्त सुनीता देवी समेत तीन लोग पुलिस की गिरफ्तार से बाहर बताए जा रहे है. पुलिस व उत्पाद विभाग के द्वारा 96 घंटो से लगातार छोटी पहाड़ी इलाके में कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है. लेकिन गिरफ्तारी की जगह सिर्फ शराब और बनाने का उपकरण ही बरामद हो रहा है. ग्रामीणों के अनुसार अभी भी मुख्य अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं होने लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है, क्योंकि 13 मौतों के पीछे सिर्फ और सिर्फ सुनीता देवी को ही जिम्मेदार ठहराया जा रहा है.
पुलिस लगातर छापेमारी कर रही है, लेकिन अभी तक मुख्य अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. हालांकि इस घटना के बाद इलाके में लगातार राजस्व विभाग की टीम इलाके के सभी घरों को चिन्हित कर सर्वे करने का काम कर रही है. अब सवाल यह उठता है पिछले कई सालों से छोटी पहाड़ी पर निवास कर रहे हजारों की संख्या में लोगों के घर कैसे इस घटना के बाद अवैध हो गए? जबकि इनलोगो के घरों में बिजली, पानी नगर निगम का होल्डिंग टैक्स के अलावा कई सुविधाएं व दस्तावेज दिए गए हैं.
इस घटना के बाद सर्वे और घरो के आगे पुलिस के द्वारा इस्तिहार चस्पाए जाने के बाद लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है. आने वाले समय में घर को तोड़ने के वक़्त भी हंगामा तय माना जा रहा है. सभी 64 घरों के आगे लगाए गए इस्तिहार के बाद 15 दिनों के अंदर घरो को खाली करने का निर्देश भी जारी किया गया है. खाली नहीं करने पर घरो को तोड़ दिया जाएगा. फिलहाल इस शराब कांड के बाद इलाके के लोग खौफजदा है.