बेतिया : भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट में मासूम बच्चे की हत्या

Betiya Desk – बेतिया अनुमंडल क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां भूमि विवाद में 1 वर्ष के मासूम बच्चे की हत्या कर दी गई है. घटना बेतिया जिले के नौतन थाना क्षेत्र के दक्षिणी तेलुहा गांव के वार्ड नंबर 4 की है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि भूमि विवाद को लेकर गांव के दो पक्षों के बीच देर शाम हिंसक झड़प हो गई जिसमें एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष के एक मासूम को जमीन पर पटक दिया गया जिसमें मासूम की मौके पर ही मौत हो गई. वही दोनों पक्ष के बीच जमकर मारपीट भी हुई जिसमें आधा दर्जन लोग घायल है.

घटना की सूचना मिलते हैं नौतन थाना के पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है. बताया जा रहा है कि गांव के प्रमोद यादव और भिरगुन यादव के बीच जमीन को लेकर पुर्व से ही विवाद चल रहा था।जिसको लेकर आज देर शाम दोनो पक्ष के बीच विवाद शुरू हो गया जिसमे प्रमोद यादव के एक वर्षीय पुत्र को दुसरे पक्ष के लोगो ने छीनकर जमीन पर पटक दिया और अन्धाधुन्ध लाठी चलाने लगे.

जमीन पर मासूम को पटके जाने के कारण मासूम की जान चली गई. वहीं मारपीट में एक महिला भी घायल है. नौतन थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की तफ्तीश मे जुट गई है और तनाव को देखते हुए पुलिस गांव में कैम्प कर रही है.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़