ब्रेकिंग : छपरा में कुरियर ब्वॉय से लूट के दौरान उसे बचाने गए युवक को अपराधियों ने मारी गोली ; पीएमसीएच रेफर

Chhapra Desk- छपरा जिले के मशरक थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक कुरियर ब्वॉय को लूटने का प्रयास किया. उस दौरान उसे बचाने गए एक गए युवक को अपराधियों ने गोली मार दी. जिसके बाद आनन-फानन में उसे मशरक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है. घटना मशरक थाना क्षेत्र के सिकटी भीखम मोनिया बाबा के समीप की है. गंभीर रूप से जख्मी युवक मशरक थाना क्षेत्र के सिकटी भीखम गांव निवासी ब्रह्मदेव राय 28 वर्षीय पुत्र चंदन राय बताया जाता है.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि कुरियर ब्वॉय गोढना गांव निवासी मुख्तार पंडित का पुत्र हेमंत कुमार उर्फ़ मन्नू कुमार कुरियर का सामान लेकर डिलीवरी देने जा रहा था. उस दौरान उसके पास डिलीवरी के रुपए भी मौजूद थे, जिसे अपराधियों के द्वारा छीना जा रहा था. उस दौरान चंदन राय के द्वारा बीच-बचाव किया गया तो अपराधियों ने उसे ही गोली मार दी. बताया जाता है कि अपराधी तीन की संख्या में थे. हालांकि स्थानीय लोगों के दौड़ने के बाद अपराधी भाग निकलने में सफल रहे, लेकिन अफरा तफरी में अपराधियों का पिस्टल घटनास्थल पर ही गिर गया. जिसे मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल से बरामद कर लिया है. वहीं मशरक थाना पुलिस मौके पर पहुंच जांच पड़ताल कर रही है.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़