युवा ब्राह्मण चेतना मंच सारण ने जिला एवं नगर कमिटी का किया गठन

Chhapra Desk-  युवा ब्राह्मण चेतना मंच सारण के तत्वावधान में शहर के आर्य नगर कटहरी बाग स्थित जिला कार्यालय पर आम सभा का आयोजन किया गया. जिसमे जिला कार्यालय का उद्घाटन, जिला समिति में विस्तार, अनुशान समिति का गठन, एवं छपरा नगर कमिटि का गठन किया गया. सभा की अध्यक्षता पंडित चंद्रशेखर पाण्डेय ने की. सभा का संचालन प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पं श्याम सुंदर मिश्र ने किया. कार्यक्रम में उपस्थित मंच के राष्ट्रीय संयोजक डॉ सुभाष पाण्डेय ने सभा को संबोधित करते हुए मंच के क्रियाकलापों एवं ब्राह्मणो के हित में चलाईं जा रही योजनाओं से सभी को अवगत कराया. सभा में उपस्थित अन्य वक्ताओं ने भी अपने अपने विचारों को प्रस्तुत किया. जिसके पश्चात सभा की कार्यवाही को आगे बढ़ाते हुए नगर कमिटि के पदाधिकारियों एवं जिला कमिटि में विस्तार के तहत कुछ पदाधिकारियो का मनोनयन किया गया. जिसमे जिला अनुशासन समिति सदस्य चंद्रशेखर पाण्डेय, राजेश मिश्र, सतेंद्र तिवारी, अरुण पुरोहित, अभय उपाध्याय, संदीपाचार्य महाराज को तथा

जिला उपाध्यक्ष रविभूषण मिश्र एवं धीरज पाण्डेय को तथा कार्यकारी अध्यक्ष बबलू मिश्र, क्षमहासचिव दिवाकर मिश्र, विजय विद्यार्थी,
सचिव नारायण पाण्डेय, विवेक विभूषित को बनाया गया. वहीं नगर अध्यक्ष रंजीत उपाध्याय, उपाध्यक्ष सुमन सौरभ, राहुल रंजन मिश्र, महासचिव मिथिलेश पाण्डेय, अनिल मिश्र, सचिव सूर्य कुमार मिश्र, अंजनी कुमार मिश्र, अरुण पराशर, कोषाध्यक्ष अभिषेक दुबे, जयराज पाण्डेय, प्रेमशंकर पाठक, नगर प्रभारी रिंकू पाण्डेय, प्रवक्ता राजू रंजन तिवारी, राजेश कुमार पांडेय, मनीष तिवारी, नगर मीडिया प्रभारी श्याम कुमार मिश्र को बनाया गया. सभा में प्रमंडलीय प्रभारी, संजय कुमार पाठक, अंजनी मिश्र, शशिप्रकाश मिश्र, प्रधुम्न पाठक, वीरेंद्र तिवारी, नन्दकिशोर उपाध्याय सहित कई विप्रबन्धु उपस्थित थे.
सभा के अंत मे जिलाध्यक्ष पं मनीष कुमार पांडेय ने धन्यवाद ज्ञापन एवं शांति मंत्र के साथ सभा का समापन किया.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़