Chhapra Desk- बिजली बिल के बड़े बकायदारों के खिलाफ विद्युत विभाग ने शहर में बकाया वसूली अभियान शुरू कर दिया है. वहीं बकायेदारों पर विभागीय अधिकारियों की कार्रवाई भी लगातार जारी है. इस कार्रवाई के तहत बुधवार को भी शहर के 40 बकायदारो का कनेक्शन काटा गया. वहीं 02 उपभोक्ताओं पर विद्युत चोरी का जुर्माना भी लगाया गया. इस बात की जानकारी देते हुए विद्युत कार्यपालक अभियंता यशवंत कुमार ने बताया कि जो भी 5000 रुपए से ऊपर के बकायेदार हैं, वे अविलंब बकाया बिजली बिल का भुगतान कर दें. नहीं तो उनका बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि शहर में बिजली बिल का भुगतान नहीं करने वाले कई प्रतिष्ठानों को चिन्हित करने का काम किया जा रहा है. जल्द ही उनका कनेक्शन काट दिया जाएगा. जिनका कनेक्शन काटा जा रहा है उनके बिल का भुगतान करने के बाद ही कनेक्शन जोड़ा जायेगा. उन्होंने बताया कि इस महीने अब तक कुल 230 बकायेदारों भुगतान का कनेक्शन काटा गया है. वहीं दो लोगों पर बिजली चोरी की प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है.