शांतिपूर्ण एवं सद्भाव के साथ मनायें लोक-आस्था का महापर्व छठ : सारण जिलाधिकारी

Chhapra Desk – लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर सारण जिलाधिकारी राजेश मीणा ने समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष से सारण जिला के सभी एसडीओ, एसडीपीओ, डीसीएलआर, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी के साथ वीडियोकॉफ्रेंसिंग कर निर्देश दिया कि आज हीं थाना स्तर पर सभी पंचायतों की पूजा समितियों एवं जन-प्रतिनिधियों के साथ बैठक करें. जिलाधिकारी के द्वारा पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि सभी छठ घाटों का चाहें वे नदियों के किनारे अवस्थित हैं या तालाब/पोखर के पास, घुम-घुम कर स्वयं निरीक्षण कर लें और संतुष्ट हो लें कि कौन से घाट छठ करने योग्य हैं. वैसे घाट जहाँ फिसलन अधिक है या किसी दूसरे कारण से योग्य नही है, उन्हें खतरनाक घोषित करें तथा इसकी सूचना तत्काल वहाँ के स्थानीय लोगों को माइकिंग करा कर बता दें एवं इस घाट पर खतरनाक घाट का फ्लैक्सी लगा दें.
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी नदी घाटों सहित अधिक पानी वाले गहरे तालाबोें के पास दो शिफ्ट में गोताखोर की प्रतिनियुक्ति की जाय. प्रतिनियुक्त गोताखोर का मोबाइल नंबर सभी संबंधित पदाधिकारी अपने पास रखेंगे.  जिलाधिकारी ने कहा कि अधिक भीड़-भाड़ वाले घाटों पर एसडीआरएफ की टीम भी लगाई जाएगी. सभी घाटों पर नावों की व्यवस्था रखने का निर्देश दिया गया.


जिलाधिकारी ने कहा कि घाटों तक जाने वाली सड़क का भी निरीक्षण कर लिया जाय एवं उसे ठीक करा दिया जाय. घाटों पर दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति सभी एसडीओ अपने-अपने क्षेत्रांतर्गत करना सुनिश्चित करेंगे. जिला स्तर से वरीय पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है। भीड़-भाड़ वाले घाटों पर पानी के अंदर बैरिकेटिंग करा दी जाय तथा वहाँ खतरे का लाल निशान लगा दिया जाय ताकि छठ व्रति उसके आगे पानी में नही जायें.  इन घाटों पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगाने का भी निर्देश दिया गया. जिलाधिकारी ने कहा कि सरकारी नावों को छोड़ कर नदियों में निजी नावों का परिचालन दिनांक 10.11.2021 से छठ पूजा की समाप्ति तक बंद रखा गया है. उन्होंने कहा कि प्रायः ऐसा देखा जाता है कि छठ के दिन नावों के द्वारा भ्रमण हेतु नदी में बीच के टापू तक चले आते हैं. ऐसा इस बार नही होना चाहिए। इसको लेकर सोनपुर अनुमंडल पदाधिकारी को विशेष नजर रखने का निर्देश दिया गया. जिलाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं अंचलाधिकारियों को निर्देश दिया कि लोगों से बात करें और उन्हें नदी घाटों की जगह निकट के हीं छोटे तालाबों के पास छठ पर्व मनाने के लिए प्रेरित करें. लोग मास्क एवं सेनिटाइजर का उपयोग करें. जिलाधिकारी ने कहा कि रेलवे ट्रैक के पास स्थित घाटों पर विशेष सावधानी बरतने की आवश्यक तथा वहाँ पर भी पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति का निर्देश दिया गया. जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन को सभी अस्पतालों को एलर्ट मोड में रखने तथा वहाँ चिकित्सकों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने का निदेश दिया.


महापर्व छठ के अवसर पर छपरा शहर स्थित सभी घाटों का निरीक्षण कर लेने तथा घाटों सहित घाटों पर जाने वाले सभी सड़कों की साफ-सफाई कराने का निर्देश नगर आयुक्त को दिया गया. जिलाधिकारी ने कहा कि लोक आस्था का महापर्व छठ को देखते हुए शहरी क्षेत्र की साफ-सफाई के लिए विशेष व्यवस्था की जाय. जिलाधिकारी के द्वारा सभी नगर निकायों के संदर्भ में भी यह निर्देश कार्यपालक पदाधिकायिों को दिया गया. वीडियोकॉफेंसिंग में जिलाधिकारी के साथ कार्यालय कक्ष में,पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार, उप विकास आयुक्त श्री अमित कुमार,अपर समाहर्ता डॉ० गगन प्रसाद, सिविल सर्जन प्रभारी पदाधिकारी आपदा प्रबंधन शाखा, जिला पंचायत राज पदाधिकारी,जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी,अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी अनुमण्डल पदाधिकारी सदर, डीसीएलआर सदर सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़