Chhapra Desk – सारण जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र के दुर्बेला गांव निवासी होमगार्ड के जवान 52 वर्षीय श्रीभगवान राय का शव शनिवार को घर पहुंचते ही कोहराम मच गया. मिली जानकारी के अनुसार होमगार्ड के जवान दुर्बेला गांव निवासी योगेंद्र राय का 52 वर्षीय पुत्र श्रीभगवान राय बीती शाम डोरीगंज थाना से डियूटी कर घर वापस आ रहे थे. तभी थाना से कुछ ही दूरी पर अज्ञात वाहन के ठोकर से घायल हो गये थे. जहां से पुलिस के द्वारा इलाज के लिए दिघवारा पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार करने के उपरांत बेहतर इलाज हेतु उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया गया था.
इस दौरान पटना ले जाने के क्रम में उनकी मौत हो गई. पटना पहुंचते ही ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक के द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. जिसके उपरांत शव को घर लाया गया. जहां शव पहुचते ही घर में कोहराम मच गया. वहीं मृतक के पुत्र के द्वारा डोरीगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया गया. जिसके उपरांत डोरीगंज थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक की पुत्री रंभा कुमारी ने बताया कि 14 अक्टूबर 21 को मेरे पिता से जब्त बालू वाहन के देखरेख के दौरान 3 अज्ञात बदमाशों ने मेरे पिता के साथ मारपीट कर मोबाइल फोन छीन लिया था. जिसके बाद मेरे पिता द्वारा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. जिसमें आज तक पुलिस के द्वारा न मोबाइल बरामद किया गया और न ही कोई कार्रवाई की गई है.
मेरे पिता ने बताया था कि डियूटी के दौरान वह लोग आए और पहले तीस हजार रुपये का लालच देकर गाड़ी के पास से हटने को बोले नही हटने पर मारपीट कर मोबाइल लूट लिया था. मेरे पिता 15 रोज छुट्टी में रहने के बाद डियूटी ज्वाइन किये थे. आज ड्यूटी कर लौट रहे थे. जहां यह घटना हो गई. मृतक अपने पीछे पत्नी शान्ति देवी, पुत्र प्रभात कुमार व प्रवीण कुमार को छोड़ गये हैं. उनके मौत की सूचना पर पहुंच जदयू नेता गुड्डू सिंह ने परिजनो को ढाढस बंधाया.