Chhapra Desk- सारण जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नजरमीरा पंचायत के राहर दियर के एक नवविवाहित महिला की हत्या कर देने के आरोप मृतक के भाई पटना जिले के दानापुर निवासी अमित कुमार ने सोनपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. इस घटना की जानकारी जैसे ही सोनपुर पुलिस को मिली पुलिस ने तत्क्षण पटना पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए उसके पति को भी गिरफ्तार कर लिया है. इस बात की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अकील अहमद ने बताया कि नजरमीरा पंचायत के राहर निवासी रोशन रंजन की पत्नी ज्योति कुमारी के भाई ने थाने में प्रथमिकि दर्ज कराया था. जिसमें उसने बताया था कि उसकी बहन के साथ उसके पति सहित घर के सदस्यों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया और उसे आनन-फानन में उसे इलाज के लिए पटना ले गये, जहां शुक्रवार के इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी.
इसकी जानकारी उसके भाई को मिली वैसे ही सोनपुर थाने में बहन के पति, सास, ससुर ननद, देवर सहित पांच लोगों को आरोपित करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई. उसके भाई के आवेदन दहेज के लिए उसकी बहन ज्योति कुमारी की हत्या कर देने का आरोप लगाया गया था. वही पति रोशन रंजन को गिरफ्तार कर उसे छपरा जेल भेज दिया गया है. महिला के शव का पोस्टमार्टम करा कर पुलिस ने उसके शव को उसके मायके वालों को सुपुर्द कर दिया है. वहीं मामले की तहकीकात में पुलिस जुट गई है. बताया जाता है कि ज्योति के शादी 2015 में हुई थी. उसकी एक छोटी सी बच्ची है. वहीं इस घटना के बाद से ज्योति के ससुराल वाले घर छोड़कर भाग गए हैं.