सारण : मेयर के चुनाव में वैश्य समाज खड़ा करेगा प्रत्याशी

Chhapra Desk-  सारण में मेयर एवं उप मेयर के पद पर होने वाले चुनाव में वैश्य समुदाय अपना प्रत्याशी खड़ा करेगा. यह निर्णय वैश्य समाज की एक अहम बैठक में ली गई है. वैश्य समाज के विभिन्न संगठनों के अध्यक्ष, सचिव एवं पदाधिकारीयों की एक महत्वपूर्ण बैठक वैश्य कार्यालय कटरा में शत्रुध्न प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित की गई. मंच का संचालन गंगोत्री प्रसाद अधिवक्ता ने किया. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 26 जनवरी को झंडातोलन का कार्यक्रम 11 बजे दिन में ब्याहुत धर्मशाला मोना पकड़ी कश्मीरी हाता में सम्पन्न होगा. जिसमें सभी वैश्य समाज की उपस्थिति अनिवार्य होगी. बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि आगामी मेयर, उप मेयर तथा वार्ड पार्षदों के चुनाव में वैश्यसमाज अपना प्रत्याशी खड़ा करेगा.

बैठक में प्रमुख रूप से उपस्थित होने वालों में विधायक डॉ सी एन गुप्ता, वरुण प्रकाश, शशि भूषण गुप्ता, लक्ष्मी नारायण प्रसाद अधिवक्ता, धर्मेंद्र कुमार साह, छठी लाल प्रसाद, राजेश कुमार, विद्यासागर विद्यार्थी, दीनदयाल प्रसाद, अरुण कुमार गुप्ता, अजय कुमार, प्रभु अग्रहरी, संतोष कुमार, विजय कुमार ब्याहुत, बैजनाथ प्रसाद गुप्ता, भूषण प्रसाद, प्रोफेसर सियाशरण प्रसाद, प्रो इंद्रकांत विश्वकर्मा, पंकज कुमार, ओम प्रकाश गुप्ता, संजय साह, प्रदीप अधिवक्ता उपस्थित थे. अध्यक्षीय भाषण के बाद सभा की कार्यवाही समाप्त की गई.

Loading

E-paper