सिकटा पुलिस ने 6 मवेशी सहित पिकअप वैन को किया जब्त ; चालक गिरफ्तार

Sakta Desk – सिकटा अंतर्गत गोपालपुर पुलिस ने एक पिकअप वैन से तस्करी के लिए ले जा रहे छ मवेशियों के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. यह कार्यवाई छरदवाली चौक के समीप से किया गया है. इस मामले में बिना नम्बर वाली पिकअप वैन को भी जब्त किया गया है. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान गाड़ी चालक छरदवाली गांव निवासी सलीम मियां के रूप में की गई है.थानाध्यक्ष राजरूप राय ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक पिकअप पर तस्करी के लिए मवेशी लाया जा रहा है. इसे लेकर पुलिस बल को लगाया गया था. छरदवाली चौक के समीप पिकअप को आते देखकर रोककर उसकी तलाशी ली गई तो बिना नम्बर के पिकअप वैन पर छ मवेशी लदें थे. जिसको लेकर पिकअप को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया. जब्त पिकअप वैन से बरामद बेजुबानों में तीन भैंस, दो पाड़ी व एक पाड़ा शामिल हैं. इसे पशु फाटक को जिम्मेनामा पर देने की कार्रवाई की जा रही है. इस मामले में पशु तस्करी के आरोप में गिरफ्तार चालक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजा गया है. बताते चले कि सीमाई मार्गो से पशु की तस्करी धड़ल्ले से चल रही है. वहीं सूचना के बाद पुलिस समय-समय पर कार्रवाई कर रही है.

साभार – अमर कुमार सिकटा

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़