टेली लॉ के माध्यम से अब घर बैठे मिलेगी कानूनी सलाह ; हथुआ अनुमंडल का मीरगंज में खुला पहला केंद्र

Gopalganj Desk – अब आप घर बैठे किसी भी घरेलू हिंसा, जमीनी विवाद, महिला उत्पीडन, दहेज व बाल विवाह से सम्बन्धित किसी भी मामलों में कानूनी सलाह ले सकेंगे. इसके लिए आपको कहीं भटकना नहीं होगा बल्कि हथुआ अनुमंडल स्तर पर मीरगंज शहर के दीप इंटरप्राइजेज में खुले टैली लॉ केंद्र पर जाकर तमाम कानूनी सलाह को फ्री में ले सकते है. उक्त बातें मीरगंज शहर में अनुमंडल स्तरीय टैली लॉ केंद्र का फीता काटकर उद्घाटन करते हुए पर्यावरणविद डॉ सत्य प्रकाश ने कही. उन्होंने कहा कि अब न्याय के लिए कानूनी सलाह हेतु भटकना नहीं होगा.

बल्कि केंद्र सरकार ने हर वर्ग, जाति, धर्म, समुदाय के लिए एक समान कानूनी सलाह लेने के लिए न्याय विभाग ने टैली लॉ स्थापित कर लोगों को कई तरह की सुविधाएं प्रदान की है. इससे लोगों को बेहतर जानकारी मिल सकेगी। पर्यावरणविद को संस्थान के डायरेक्टर अजिताभ कुमार ने बुके देकर सम्मानित किया. डायरेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि टैली लॉ के माध्यम से आप अपने घर बैठे सभी तरह की देश के ख्याति प्राप्त अधिवक्ताओं से सीधे वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़कर कानूनी सलाह ले सकते है. इसके लिए आपको किसी भी तरह का शुल्क देय नहीं होगा। इसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति दहेज, परिवार वाद, तलाक, घरेलू हिंसा, महिला उत्पीडन, बच्चे, बुजुर्गो व महिलाओं का भरण पोषण, जमीनी विवाद, भ्रूण हत्या, बाल विवाह रोकथाम, अनुसूचित जाति, जनजाति उत्पीडन व अच्याचार सहित अन्य जानकारियां आप सोमवार से शनिवार को दस बजे से चार बजे तक आ कर ले सकेंगे.

इसके लिए सलाह लेने वाले व्यक्ति का कोई पहचान पत्र व मोबाइल नंबर देना होगा. इसके माध्यम से सभी तरह की जानकारी निशुल्क ली जा सकती है. केंद्र के उद्घाटन समारोह में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया. इस मौके पर अमरजीत कुमार यादव, दिलीप कुमार, समायनाथ बैठा, राजन कुमार, मुकेश यादव, विशाल कुमार, मुन्ना कुमार, कारण कुमार, अरविंद केसरी, प्रकाश आदि थे। कार्यक्रम में सबको कानूनी सलाह लेने के विधि के लाभ को बताया गया.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़