नौकरी करने की बजाए अपना उद्यम लगाकर लोगों को रोजगार देने से होगी बेरोजगारी की समस्या दूर : राजीव कुमार सिंह

नौकरी करने की बजाए अपना उद्यम लगाकर लोगों को रोजगार देने से होगी बेरोजगारी की समस्या दूर : राजीव कुमार सिंह

CHHAPRA DESK – स्वावलंबी भारत अभियान के तहत शहर के भगवान बाजार स्थित एक विद्यालय परिसर में उद्यमिता प्रोत्साहन सम्मेलन का आयोजन कर जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए विभिन्न उद्यमियों को सम्मानित किया गया.उक्त अवसर पर स्वावलंबी भारत अभियान के जिला समन्वयक राजीव कुमार सिंह के द्वारा बताया गया कि स्वावलंबी भारत अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है और इसी अभियान के माध्यम से भारत वर्ष में बेरोजगारी की जो विकराल समस्या है उससे निजात पाया जा सकता है. क्योंकि, सरकारी नौकरियों की संख्या उतनी नहीं है जिसके माध्यम से हर बेरोजगार की बेरोजगारी दूर की जा सके.

परंतु, जब लोग स्वयं अपना उद्यम लगाने लगेंगे और उस उद्यम में अन्य लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने लगेंगे तो बेरोजगारी की समस्या, जो सुरसा की तरह मुंह बाये खड़ी है उस पर हम लोग विजय प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि सन् 2047 तक भारत को विकसित बनाने का लक्ष्य प्रधानमंत्री मोदी और भारत सरकार द्वारा रखा गया है, उसको पाने में हम सफल हो सकते हैं. इस अवसर पर प्रांत से आए प्रोफेसर रविंद्र नाथ पाठक ने कहा कि उद्यमिता ही एक ऐसा माध्यम है जो आज से नहीं बल्कि पुरातन भारत से लेकर मध्य भारत और वर्तमान भारत में भी प्रासंगिक है और इससे लोगों को जोड़कर हम अपने देश का भला कर सकते हैं.

इस अवसर पर प्राचार्य डॉक्टर अमरेंद्र कुमार सिंह ने छात्रों को और आगंतुक अतिथियों एवं उद्यमियों को संबोधित करते हुए कहा कि उद्यमिता, स्टार्टअप और नव रोजगार यह एक ऐसा माध्यम है, जो लोगों के अंदर एक ऐसी ऊर्जा का संचार करते हैं जिसके कारण बेरोजगारी भूख,भय की जो समस्या है, उस समस्या से युवा बाहर निकल सकते हैं. आज के युवा और समाज के वैसे लोग जो मेहनत करके भी सरकारी नौकरी नहीं पा सकते हैं वह इस माध्यम को अपना व्यवसाय करके बड़े उद्योगपति बन सकते हैं. अपनी फैक्ट्रियां लगा सकते हैं और अपने स्किल के दम पर समाज को दशा और दिशा देते हुए भारत को विकसित राष्ट्र बना सकते हैं.

 

वहीं प्रांत के सह संयोजक हर्षुल बृजेश ने कहा कि स्वावलंबी भारत अभियान यह सिर्फ उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ही नहीं बल्कि समाज को और देश को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से भी अति आवश्यक है. क्योंकि, जब हम उद्यमियों का सम्मान करेंगे तो नए लोग जो उधम करने से आंख चुराते हैं और उससे बचाना चाहते हैं उनको एक प्रेरणा मिलेगी और वह नए जोश और ऊर्जा के साथ अपना उद्यम और रोजगार स्थापित कर लोगों को रोजगार उपलब्ध कराकर भारत को विकसित राष्ट्र की ओर अग्रसर कर सकते हैं.

इस अवसर पर सम्मानित होने वाले उद्यमी कांति देवी, जितेंद्र कुमार, सुनील कुमार, बाबा भोग, रवि इंटरप्राइजेज इत्यादि ने भी अपने उद्यम के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला और छात्रों तथा लोगों को प्रेरित किया. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला समन्वयक राजीव कुमार सिंह, प्रांत टोली के प्रोफेसर रविंद्र नाथ पाठक, भागवत विद्यापीठ के प्राचार्य डॉ अमरेंद्र कुमार सिंह, उत्तर बिहार के प्रांत सह संयोजक हषु॔ल बृजेश, जिला संयोजक जयवर्धन आर्य, आर एस एस से विजय कुमार सिंह, छठू लाल, सर्वानंद माझी, शिक्षक राजेश कुमार, प्रकाश कुमार, मनोज कुमार सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे. विषय प्रवेश और मंच संचालन जिला संयोजक जयवर्धन आर्य के द्वारा किया गया.

Loading

67
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़ रोजगार