CHHAPRA DESK – .छपरा शहर के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत दहियांवा स्थित कुमार हेल्थ केयर एंड रिसर्च सेंटर में बीती रात्रि उस समय अफरातफरी मच गई जब मरीज के परिजन एवं अस्पताल कर्मियों के बीच हो-हंगामा के बाद मारपीट होने लगी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची 112 डायल पुलिस एवं नगर थाना पुलिस ने मामले को संभाल. आक्रोशित परिजन शिकायत को लेकर नगर थाना पहुंचे लेकिन इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई जा सकी है. यह पूरा विवाद मरीज को अस्पताल से डिस्चार्ज करने की रकम को लेकर हुआ और बात मारपीट तक पहुंच गई. मरीज के परिजनों का आरोप है कि मरीज का जांच रिपोर्ट मांगा गया था जिसको लेकर कहासुनी हुई और उनके साथ मारपीट की गई है.

बताते कि दो-तीन दिन पूर्व गोपालगंज जिला के बैकुंठपुर थाना अंतर्गत राजापट्टी मड़वां गांव निवासी स्वर्गीय मदन सिंह का 47 वर्षीय पुत्र संजीत सिंह शहर के दहियांवा स्थित कुमार हेल्थ केयर एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती कराया गया था. उसे सेप्टीसीमिया ( इंफेक्शन) बीमारी थी. उसकी स्थिति को देखते हुए उक्त रिसर्च सेंटर के प्रसिद्ध सर्जन सह संचालक डॉक्टर सजल कुमार के द्वारा उपचार के क्रम में उसे आईसीयू में भर्ती किया गया था. दो दिन में उसकी स्थिति में काफी सुधार हुआ और जब बात डिस्चार्ज करने की आई तो परिजनों के साथ कई अन्य लोग भी अस्पताल पहुंचे और डिस्चार्ज करने को लेकर अस्पताल के बिल व जांच रिपोर्ट के लिए उनके बीच विवाद हो गया और बात मारपीट तक पहुंच गई.

वहीं अस्पताल कर्मियों का कहना है कि मरीज के साथ आए परिजन उनके साथ बदसलूकी कर रहे थे. मना करने के बाद भी मरीज से मिलने के लिए जूता-चप्पल पहनकर आईसीयू में घुस जा रहे थे. जब डिस्चार्ज कर कर ले जाने और भुगतान करने की बात हुई तो वे लोग रकम भुगतान करने से आनाकानी करने लगे. बाद में पुलिस की पहल पर मरीज को डिस्चार्ज किया गया और वह लोग मरीज को लेकर गये. उस दौरान मरीज के द्वारा पुलिस को बताया गया कि उसका अच्छी तरह से इलाज किया गया है इसलिए उसे कोई शिकायत नहीं करनी है.

![]()

