छपरा के अमनौर में महिला का शव बरामद ; हत्या की आशंका, नहीं हुई शव की शिनाख्त

Chhapra Desk – छपरा जिले के अमनौर थाना क्षेत्र के मुड़ा गांव में पुल के नीचे पानी से एक महिला का शव पुलिस ने बरामद किया है. पुल के नीचे पानी में शव को देखकर ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दिया. जिसके बाद मौके पर पहुंची अमनौर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है. हालांकि समाचार प्रेषण तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है.

शव की शिनाख्त को लेकर पुलिस प्रयास कर रही है. वही महिला के शव की शिनाख्त नहीं होने को लेकर ग्रामीणों में चर्चा का विषय बना हुआ है. ग्रामीणों के अनुसार महिला की हत्या कहीं अन्यत्र किए जाने के बाद उसके शव को नदी में फेंका गया है. इस मामले में थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला डूबने से मौत का प्रतीत हो रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सही पता चल सकेगा. फिलहाल शव की शिनाख्त को लेकर प्रयास किया जा रहा है

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़